वज़न घटाने के 6 आयुर्वेदिक तरीके

वज़न घटाने के 6 आयुर्वेदिक तरीके जो सच में काम करते हैं

आज के दौर में जहाँ हमारा प्रत्येक काम बिना ज्यादा शारीरिक मेहनत किए हो जाता है, यहाँ तक की अपने घर की ग्रॉसरी का सामान भी ऑनलाइन आर्डर करने पर घर पर ही आ जाता है, ऐसे में मोटापा होना एक आम बात हो गई है, और हम सभी यह चाहते है कि बिना साइड इफ़ेक्ट के हमारा वजन कम हो जाए और वह भी नेचुरल तरीके से। ऐसे में आयुर्वेद एक सुरक्षित और अच्छा विकल्प हमारे सामने उभरकर आता है। 

सबसे बेहतरीन वज़न घटाने के 6 आयुर्वेदिक तरीके:-

1. त्रिफला चूर्ण – पेट की सफाई और मेटाबोलिज़्म बूस्टर

त्रिफला जोकि हर्र, बहेड़ा, एवं आँवला जैसी जड़ी-बूटियों का 1:2:3 के अनुपात का मिश्रण है। रात में सोने से पहले एक चम्मच त्रिफला चूर्ण को एक गिलास गर्म पानी के साथ लें। यह चूर्ण पेट को साफ़ करने के साथ साथ पचन को सुधारता है एवं शरीर का मेटाबोलिज्म तेज करता है।

2. नींबू-शहद वाला गुनगुना पानी

वजन घटाने में नींबू एवं शहद का पानी भी बहुत फायदेमंद होता है। सुबह खाली पेट नीम्बू और शहद को गुनगुने पानी के साथ मिलाकर पीने से शरीर का वजन घटाने में बहुत तेजी के साथ काम करता है।

3. लौकी और करेले का जूस

यह दोनों सब्जियां हमारे शरीर की भीतरी गंदगी को साफ़ कर डीटॉक्स करने का काम करती हैं एवं वज़न घटाने में कारगार होती हैं। करेला का जूस इन्सुलिन स्तर को भी नियंत्रित करता है जिससे मधुमेह जैसी बीमारी होने का ख़तरा भी कम हो जाता है।

4. योग और प्राणायाम

तेजी से वज़न घटाने के लिए हमें आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के आलावा योग एवं प्राणायाम का अभ्यास करना भी जरुरी है जिसके  अंतर्गत कपालभाति, अनुलोम-विलोम, सूर्य-नमस्कार जैसे अभ्यास हमारे शरीर का वज़न घटाने में अत्यंत प्रभावशाली होते है। इसीलिए इन आसनों को नियमित रूप से करना चाहिए।

5. भोजन में बदलाव करें

  • हमेशा ताज़ा, हल्का और सत्त्विक भोजन करें। 
  • तला-भुना और स्पाइसी फ़ूड का उपयोग कम से कम करें। 
  • खाने में हर 3 घंटे में थोड़ा-थोड़ा समय का अंतर करके भोजन करें। 
  • रात का भोजन हल्का करें एवं यदि हो सके तो शाम के समय ही कर लें। 
  • भोजन के साथ अधिक से अधिक सलाद खाने की आदत बनाएं।

6.आयुर्वेदिक हर्बल टी

दालचीनी, सौंफ, अदरक और जीरा से बनी हर्बल चाय शरीर की चर्बी को पिघलाने में मदद करती है।

ध्यान देने योग्य बातें

  • किसी भी उपाय को लगातार 30–45 दिन अपनाने के बाद ही वज़न घटाने का परिणाम दिखेगा।  
  • कम से कम 8 घण्टे की पर्याप्त नींद लें और तनाव से बचें। 
  • डॉक्टर या वैद्य की सलाह से किसी भी दवा का उपयोग करना बेहतर होगा। 

निष्कर्ष

वज़न घटाने के लिए कोई जादू नहीं होता, लेकिन आयुर्वेदिक उपाय, अगर सही तरीके से और नियमित रूप से अपनाए जाएँ, तो ये वाकई चमत्कार कर सकते हैं। WebVichar.com पर हम हमेशा कोशिश करते हैं कि आपको भरोसेमंद और असरदार जानकारी दी जाए।

Also readhttps://www.webvichar.com/%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b9-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%87%e0%a4%b8%e0%a4%95/

FAQs Section – वजन घटाने और आयुर्वेद से जुड़े सवाल

  1. क्या आयुर्वेदिक उपायों से वजन वाकई घट सकता है?

उत्तर: हां, यदि इन्हें नियमित रूप से और सही तरीके से अपनाया जाए तो आयुर्वेदिक उपाय वजन घटाने में बहुत असरदार साबित होते हैं।

  1. त्रिफला का सेवन कब और कैसे करना चाहिए?

उत्तर: रात को सोने से पहले एक चम्मच त्रिफला चूर्ण गुनगुने पानी के साथ लेना सबसे अधिक लाभदायक होता है।

  1. क्या योग करना भी जरूरी है?

उत्तर: हां, योग और प्राणायाम जैसे सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम-विलोम वजन घटाने के साथ शरीर की ऊर्जा और मेटाबोलिज्म को भी बेहतर करते हैं।

  1. करेला और लौकी के जूस से कितना फर्क पड़ता है?

उत्तर: ये जूस शरीर को डिटॉक्स करते हैं और वज़न घटाने को प्राकृतिक रूप से  करने में मदद करते हैं। सप्ताह में 3–4 बार सेवन करना असरदार होता है।

  1. वज़न घटाने के लिए कितना समय लगता है?

उत्तर: यह व्यक्ति की बॉडी टाइप और दिनचर्या पर निर्भर करता है। सही डाइट, आयुर्वेदिक उपाय और योग के साथ 30–60 दिन में परिणाम दिखने लगते हैं।

Leave a Comment